Pro Kabaddi League 2019: Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers | Match Preview| वनइंडिया हिंदी

2019-08-02 101

Three-time champions Patna Pirates will lock horns with the champions of inaugural season Jaipur Pink Panthers to kick off the Patna-leg of the Pro Kabaddi League Season 7 on Saturday (August 3).Patna Pirates defeated Tamil Thalaivas 24-23 to register their second win in three games and announced their return to form.Patna defender Jaideep scored seven tackle points and was ably supported by young Monu who chipped in with a strong all-round performance against Thalaivas.

प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में 3 अगस्त से 9 अगस्त तक पटना में मुकाबले खेले जाएंगे। 3 अगस्त को दूसरा मुकाबला पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा, दोनों ही टीमों ने अब तक सीजन में शानदार जीत दर्ज की, पटना पाइरेट्स को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पटना ने इसके बाद शानदार वापसी की, वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की तो पहली सीजन की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए ये सीजन सपने सरीखा गुजरा है, जयपुर ने अपने शुरुआती तीनों ही मैचों में जीत दर्ज की और शानदार प्रदर्शन किया।

#ProKabaddiLeague2019 #PatnaPirates #JaipurPinkPanthers